गन्ने के खेत से शव बरामद, हत्या के दोषी आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव स्थित ईट भट्ठा के समीप शुक्रवार की शाम को गन्ने के खेत में शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के सैथौली गरथौली बूढ़ानपुर (केवटहीया) गांव निवासी 43 वर्षीय नोखई केवट पुत्र इसलेठ केवट परिवार समेत इसी थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में परिवार समेत रहता था। परिजनों का कहना है कि पट्टीदारों से भूमि विवाद को लेकर काफी अर्से से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के गुनाह केवट पुत्र सरयू केवट की चार वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी। गुनाह हत्याकांड में नोखई आरोपित था। इसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इसी मुकदमे की पैरवी के लिए वह गुरुवार की सुबह घर से कचहरी गया था। देर शाम तक घर वापस लौटकर नहीं आया तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश शुरू कर दी और यूपी 100 को भी फोन कर उसके लापता होने की सूचना दी। शुक्रवार की शाम को लगभग साढ़े तीन बजे बनहररा गांव स्थित ईंट भट्ठे के समीप गन्ने के खेत में एक युवक का ग्रामीणों ने रक्त रंजित शव पड़ा देख सन्न रह गए। शव मिलने की खबर पाकर परिजन भी मौके पर आ गए। उन्होंने शव की शिनाख्त नोखई के रूप में की। परिजन का कहना है कि नोखई के पैर व चेहरे पर चोट के निशान थे। जिसे देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी लाठी डंडा से प्रहार कर हत्या की गई है। मृत युवक सात भाइयों में सबसे छोटा था, उसके पांच पुत्र व दो पुत्री हैं।
रौनापार थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक के भाई सतिराम केवट ग्राम केवटहिया की तहरीर पर गांव के ही निवासी बबलू पुत्र कंता निषाद, रमेश व उमेश पुत्रगण श्यामप्रीत सुरजू पुत्र भूलेठ केवट के खिलाफ धारा 302 व 201 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments