Breaking Reports

सिलेंडर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सीएचसी के चहारदीवारी से टकराया



आजमगढ़ : जिला मुख्यालय से खाली गैस सिलेंडर लदा एक ट्रक शुक्रवार की भोर में लगभग तीन बजे वाराणसी की ओर जा रहा था। रानी की सराय ब्लाक के समीप ट्रक पहुंचा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के किनारे स्थित टिन शेड के छप्पर से टकराने के बाद सीएचसी के चाहरदीवारी से टकरा गया। ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से उसके इंजन में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक ने ग्रामीणों की मदद से इंजन में लगे आग को बुझा दिया। दुर्घटना के चलते टिन शेड में बंधा शिवबचन की एक भैंस व एक पड़िया भी जख्मी हो गयी। लोगों का कहना है कि भोर का समय होने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

No comments