Breaking Reports

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई झांकी और रंगोली, सीईओ ने बच्चों को की प्रतिभाओं को सराहा



आजमगढ़ : मंगलवार को सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में दोपहर कला व संस्कृति से सजे भरे मंच से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता को व्यापक स्तर पर ले जाने की अपील की। मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकेटेश्वर लू कार्यक्रम में निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलंब से पहुँचे।
 

 राहुल प्रेक्षागृह के अंदर जाने से पहले सीईओ ने परिसर में चिल्ड्रेन कालेज, चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल, चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंड्री स्कूल, धर्मपत्ति धर्मा महाविद्यालय, प्रतिभा निकेतन, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, जीजीआइसी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई झांकी और रंगोली का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास का सराहा और कहा कि मतदान के दिन पूरे मंडल के लोग अधिक से अधिक अपनी भागीदारी कर नैतिक मतदान करें। किसी भी प्रकार से गलत ढंग से प्रभावित हुए बिना वोट डालें। उसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू राहुल प्रेक्षागृह के अंदर गए जहां संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह, मंडलायुक्त जगत राज, डीएम आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी, डीएम मऊ प्रकाश बिंदु व डीएम बलिया भवानी सिंह खंगारौत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। हुनर संस्थान से जुड़ीं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित 'अरे जागो रे जागो देश के मतदाता' गीत प्रस्तुत किया, जो बहुत ही मनमोहक रहा। मंडलायुक्त जगत राज ने 'हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि 'सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे' की शपथ दिलाई जिसमें सभी मंडलीय, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व बच्चों ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। मंच का संचालन डा. सीमा ने किया।
  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 में बीएलओ द्वारा निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय योगदान करने पर रामआसरे, कविता, शीला भारती, सुनीता देवी, सरिता यादव, रीना साहनी, लक्ष्मी सोनकर, नूरआलम आदि को प्रशस्ति पत्र दिया गया। शहर में अब तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए हुनर संस्थान के रंगकर्मी सुनीलदत्त विश्वकर्मा व उनकी टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए सराहना की।
  कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, लाइफलाइन के डा. पीयूष यादव, ईएलसी के सभी पदाधिकारी के साथ ही तीनों जिलों के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी थे।

No comments