Breaking Reports

चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए हटाए जाएंगे अधिकारी, ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर सीईओ का जवाब



आजमगढ़ : राहुल प्रेक्षागृह मंगलवार को मतदाता जागरूकता फोरम के बाद राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि चुनाव को सकुशल कराने के लिए जिले में लगातार पिछले तीन साल से तैनात अधिकारी हटाए जाएंगे ताकि चुनाव पारदर्शिता के संग संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक वोटिंग के वास्ते लोगों को आगे आना होगा। ईवीएम में गड़बड़ी पर आए दिन लगाए जा रहे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस दिशा में बहुत बार आयोग स्पष्टीकरण दे चुका है। अब इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में अभी ऑनलाइन मोबाइल से वोटिंग संभव नहीं है। चुनाव के दौरान बूथ पर वोटिंग के दबाव के मामले की बात सामने आती रहती है। ऐसे में ऑनलाइन वोटिंग कैसे संभव होगा। वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित बनाने के साथ ही पारदर्शितापूर्वक मतदान कराने की बात को उन्होंने दोहराई। कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नए मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी बढ़ी है। जनपद में एक लाख 34 हजार नए मतदाता बढ़े हैं। सिमिलर वोटरों का नाम भी बहुतायत काटे गए हैं। बूथ पर मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। दिव्यांग व असहज लोगों को बूथ तक ले जाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

No comments