Breaking Reports

छात्रों को स्पर्श फाउंडेशन व फीडिंग इंडिया के लोगो ने किया जागरूक




आजमगढ़ : जनपद को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये स्पर्श फाउंडेशन ने रविवार को बच्चों को शिक्षा , स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान फाउंडेशन द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये और उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे।
संस्था के प्रमुख सुनील उपाध्याय ने बताया कि फाउंडेशन काफी दिनों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। इस बार एक अलग तरीके से शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के ग्राम पंचायत लाडो में बच्चों को स्वच्छता व शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुऐ बताया की स्वच्छ रह कर हम गंभीर बिमारियों से दूर रह सकते है। आस पास गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाते हुये उन्हे जागरूक किया। उन्होने बताया कि शिक्षा से ही हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है। अभियान में बच्चों ने जीवन को जीने की कला सीखा। अभियान में कुल 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान फाउंडेशन के सुनील, अवधेश उपाध्याय,सुमित शर्मा , संदीप, शिवम सिंह, आयुष अग्रवाल, प्रदीप मौर्य, सर्वेश चौहान, जसवंत चौहान, गौरव पाठक, संतोष आदि लोग मौजूद रहें।

आजमगढ़ रिपोर्ट 

No comments