रिहायशी मड़ई में आग लगने से गृहस्थी जलकर खाक
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली कृतमलपुर गांव में शनिवार की रात को रिहायशी मड़ई में आग लगने से गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली कृतमलपुर गांव निवासी सोनू यादव पुत्र स्व. त्रिभुवन यादव के परिजन शनिवार की रात को रिहायशी मड़ई में सो रहे थे। परिजन का कहना है कि रात लगभग दस बजे मड़ई में संदिग्ध हालत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो परिजनों की नींद खुली। शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। जब तक ग्रामीण आग को बुझाते कि तब तक बगल में स्थित पशुशाला की मड़ई में भी आग पकड़ ली। पशुशाला में बंधे दो मवेशी झुलस गए। मवेशियों को बचाने के प्रयास में 45 वर्षीय कलावती देवी पत्नी त्रिभुवन यादव का हाथ आग से जल गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा कपड़ा, बिस्तर, अनाज समेत गृहस्थी के सभी सामान जल गए।

No comments