Breaking Reports

नहर में तैरता हुआ मिला मासूम का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस



आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में  मासूम बच्ची का शव नहर में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  मेंहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर चट्टी के समीप स्थित नहर में उतराया हुआ एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची का शव रविवार की दोपहर को ग्रामीणों ने देखा तो वे सन्न रह गए। वहा पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। देर शाम तक पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। शव को पुलिस ने दूसरे दिन सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
  मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम कुमार यादव ने बताया कि बच्ची की मौत संभवत चार-पांच दिन पूर्व हुई है। उसका शव काफी दूर से बहता हुआ यहां आ गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।

No comments