Breaking Reports

परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन सड़क हादसे में घायल



आजमगढ़ : गोरखपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हो गए।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार आंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी 18 वर्षीय शनि पुत्र तीरथ सोमवार की सुबह अपनी सगी बहन 26 वर्षीय सुमन को पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से गोरखपुर जा रहा था। रास्ते में वह बिड़हर गांव के समीप उमरिया चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार भाई-बहन दोनों घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments