Breaking Reports

शहर के चार पार्क बनेंगे सेल्फी प्वाइंट, दीवारों पर पोस्टर, होर्डिग लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई



आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की पहल पर शहर के चार पार्को के दिन बहुरने जा रहा है। डीएम के निर्देश पर नपा प्रशासन द्वारा शहर के लक्ष्मी नारायण पार्क, विवेकानंद पार्क, झंडा पार्क के साथ ही कुंवर सिंह उद्यान पार्क का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इन पार्को को कुंभ की तर्ज पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है।
   नरौली झंडा पार्क के खराब पड़े पानी के तीन मोटर को बदल दिया गया। पुरानी लाइटों के स्थान पर नई रंग बरंगी लाइटें लगाई जा रहीं हैं। हरियाली के लिए फूल-पौधों के साथ ही अमेरिकन ग्रीन ग्रास रोपे जा रहे हैं। इसी के साथ ही गोल्डेन हैज फव्वारे का निर्माण कराया गया है। झंडा पार्क के सुंदरीकरण का कार्य लगभग चार लाख रुपये की बजट में हो रहा है। इसी के साथ ही स्वच्छता के लिए सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
   नगर क्षेत्र के अंदर तिराहे व चौराहों पर बने पार्को की दीवारों व पिलरों पर पोस्टर, होर्डिग लगाने वालों के खिलाफ अब नपा की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस वालों के भी खिलाफ नपा की ओर से 10 हजार रुपये जुर्माना उनसे वसूल किया जाएगा।

No comments