आजमगढ़ से यूएई जा रहे युवक को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया
आजमगढ़ : रविवार शाम वाराणसी में प्रतिबंधित पासपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह जा रहे युवक को हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर निवासी फैज पुत्र इसरार अहमद को जिला पुलिस ने 2001 में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पासपोर्ट पर एलओसी नोटिस और उसके देश से बाहर जाने को प्रतिबंधित कर दिया था। रविवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे फैज एयर इंडिया के विमान से शारजाह जाने के लिए वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इमिग्रेशन अधिकारी ने उसके पासपोर्ट को स्कैन किया तो उसमें उसका पूरा ब्योरा आ गया।
इमिग्रेशन इंचार्ज कुंदन ने बताया कि फैज के विरुद्ध आजमगढ़ में मुकदमा भी पंजीकृत था। उसके विदेश जाने पर भी रोक थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आजमगढ़ पुलिस को सूचना देने के साथ ही सीआईएसएफ को सौंप दिया है। आजमगढ़ पुलिस ने यहां पहुंच कर पूछताछ की है।

No comments