सैमसंग के सस्ती कीमत के स्मार्टफ़ोन, आज होंगे लांच
टेक न्यूज : 28 जनवरी (सोमवार) को साउथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी M-series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह फोन दमदार फीचर्स से लैस हैं और युवाओं को आकर्षित करेगा। कंपनी ने फोन्स की कीमत भी कम रखी है। यह फोन Amazon India और Samsung Online Shop पर खरीदे जा सकेंगे।
Samsung ने M-series के M-10 और M-20 को लांच कर रही है। ये दोनों ही इनफिनिटी-वी डिस्प्ले से लैस होंगे।
M-series के फिचर्स
एम10 के फिचर्स की बात करें तो इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी, 6.02-inch Infinity-V display होगा, फिंगरप्रिंट सेंसर, 13MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा होगा। इसमें Exynos 7870 chipset होगा।इसमें Android Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
वही गैलेक्सी एम20 की बात की जाय तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी M-20 में 6.13-inch Infinity-V डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 pixels होगा। इसमें Exynos 7885 chipset हो सकता है और यह Andriod Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। दावा किया जा रहा है कि Galaxy M20 Bluetooth v5.0 को सपोर्ट करेगा।
दोनों फोन्स की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M10 के 2GB रैम व 16GB मेमोरी की कीमत 7,990 रुपए, जबकि 3GB रैम और 32GB memory वाले फोन की कीमत 8,990 रुपए होगी।
वहीं, Galaxy M20 के 3GB रैम व 32GB memory वाले फोन की कीमत 10,990 रुपए और 4GB रैम व 64GB मेमोरी वाले फोन की कीमत 12,990 रुपए होगी। अभी तक सैमसंग के फोन्स में इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स देखने को नहीं मिलते थे। कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन्स के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इस सीरीज को तैयार किया है।

No comments