अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा जंगल के समीप रविवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी 28 वर्षीय जयहिंद उर्फ बाला यादव पुत्र राजेंद्र यादव रविवार की रात को लगभग आठ बजे घर से बाइक पर सवार होकर कंधरापुर बाजार के समीप स्थित ढाबा पर जा रहा था। वह रास्ते में सेंहदा जंगल के समीप पहुंचा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घर पर शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

No comments