बस और मैजिक में जबरदस्त भिड़ंत , चालक की मौत एक घायल
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास सोमवार की शाम को मैजिक व प्राइवेट बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और मैजिक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।
सोमवार की शाम को लगभग पांच बजे ठेकमा से बरदह की ओर टाटा मैजिक जा रही थी। वह राजेपुर गांव के समीप पहुंची थी। उसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मैजिक चालक 40 वर्षीय कयूम पुत्र बनारसी ग्राम कुंभ थाना बरदह निवासी की मौत हो गई। वहीं मैजिक पर सवार 45 वर्षीय चंद्रभान यादव पुत्र हरिलाल यादव ग्राम गिड़उर थाना बरदह निवासी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवा दिया। मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत मैजिक चालक के चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पत्नी साफिया का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

No comments