Breaking Reports

कर्मचारियों व शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन



आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी, पुरानी बहाली मंच ने सोमवार की शाम डाक बंगले से मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग की गई। जुलूस डाक बंगले से निकलकर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जीजीआईसी स्कूल, रैदोपुर, सदर तहसील से नेहरु हाल होता हुआ समाज कल्याण विभाग होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर आकर समाप्त हुआ।
    मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष रवींद्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। यह भीख नहीं है। यह कर्मचारियों के वेतन का हिस्सा और बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने कहा कि छह से 12 फरवरी तक जनपद के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर हड़ताल करेंगे।
    मंच के संयोजक अभिमन्यु यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष जारी रहेगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिहर सिंह ने कहा कि छह से 12 फरवरी तक होने वाली हड़ताल में समस्त संगठनों के कर्मचारियों से शामिल रहकर सफल बनाए जाने की अपील की। मशाल जुलूस में ओम प्रकाश दुबे, रामपलट, वीके वर्मा, शैलेश राय, संजय, केके उपाध्याय, मनोज राय, राकेश मणि त्रिपाठी, अनीता साइलेस, कमलेश यादव, दिनेश चंद्र, विद्या पांडेय, स्नेहलता, प्रज्ञा, एजाज राशिद, मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

No comments