Breaking Reports

साथी ने की गला रेतकर हत्या, शव आते ही घर पर मचा कोहराम



आजमगढ़ : शाहजहांपुर में कृभको के अपर प्रबंधक पारसनाथ यादव का शव मंगलवार की सुबह उनके पैतृक गांव ओहनी आया।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के ओहनी गांव निवासी 34 वर्षीय पारसनाथ यादव पुत्र सनकू राम यादव शाहजहांपुर में कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड पिपरौली के अपर प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह शाहजहांपुर में अपनी पत्नी स्नेहा, आठ वर्षीय पुत्री छवि व छह वर्षीय पुत्र पार्थ के साथ रहते थे। रविवार की रात को उनके साथी इंजीनियर ने ही गला रेतकर हत्या कर दी थी। सोमवार की सुबह उनका शव हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग से पुलिस ने बरामद किया था। हत्या की खबर पाकर उनके पिता व चचेरे भाई सोमवार को ही शाहजहांपुर पहुंच गए थे। वहां से वे मंगलवार की सुबह पारसनाथ का शव लेकर अपने पैतृक गांव आए। घर पर शव के आते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के समीप स्थित तमसा तट पर शव का दाह संस्कार किया गया। पिता ने बेटे के शव को मुखाग्नि दी। पारस की हत्या की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृत पारसनाथ दो भाइयों में बड़े थे। छोटा भाई अतुल दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पिता सनकू राम जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह घर पर ही रहकर खेती-बारी करते हैं।
   मृत पारसनाथ गोरखपुर जिला स्थित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 2007 में कृभको फर्टिलाइजर शाहजहांपुर में अपर प्रबंधक के पद पर नियुक्ति हुई थी। नौकरी पाने के एक साल बाद वर्ष 2008 में उनकी शादी स्नेहा के साथ हुई थी। 

No comments