Breaking Reports

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साढ़े पांच किमी की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी



आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को साढ़े पांच किमी लंबी मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल व अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
   डीएम ने बताया कि सुबह 11 बजे पीएसी कार्यालय से नरौली तिरंगा चौराहा तक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमें पीएसी कार्यालय से हर्रा की चुंगी, मदरसा जमालपुर रशाद, कुरैशिया स्कूल कोट मोहल्ला, दलालघाट, काली चौरा, जीजीआइसी, कलेक्ट्रेट कचहरी होते हुए तिरंगा चौराहा (नरौली) पर समाप्त होगी। पीएसी कार्यालय से हर्रा की चुंगी तक, हर्रा की चुंगी से मदरसा जमालपुर रशाद तक, शिब्ली इंटर कालेज व डिग्री कालेज, कुरैशिया स्कूल कोर्ट मोहल्ला से दलाल घाट तक, निस्वां इंटर कालेज, अग्रसेन पीजी कालेज, दलाल घाट से काली चौरा तक, सेंट जेवियर्स स्कूल, ज्योति निकेतन, प्रतिभा निकेतन, काली चौरा से जीजीआइसी तक, डीएवी इंटर कालेज, व्यापार मंडल, जीजीआइसी से कलेक्ट्रेट कचहरी तक, राहुल एकेडमी, कलेक्ट्रेट कचहरी से तिरंगा चौराहा तक (नरौली) मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह बनाए गए हैं। इस मौके परइस मौके पर एडीएम वित्त एंव राजस्व गुरु प्रसाद, डीआईओएस डा. वीके शर्मा, बीएसए देवेंद्र कुमार, डीडीओ रविशंकर राय, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, भारद के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, अजीत पांडेय, अभिषेक पंडित, इंजी. कुलभूषण सिंह आदि के अलावा स्वयंसेवी संगठन के लोग मौजूद थे।

No comments