Breaking Reports

हाईटेंशन बिजली के करेंट से झुलस कर लाइनमैन की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को शव रखकर किया जाम



आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल अहियाई गांव के समीप सोमवार को दिन में विद्युत पोल पर चढ़े लाइनमैन की करेंट से झुलस कर मौत हो गई। सूचना देने के बाद भी जब पुलिस व विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटिला बाजार के पास मुख्य मार्ग पर दोपहर को शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अदरशपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गोविंद राम पुत्र संपति राम बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। सिरसाल गांव के पास सोमवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन बिजली तार का जंफर जल गया था। जंफर बनाने के लिए वह दिन में लगभग दस बजे सिरसाल अहियाई गांव गया था। उसने विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से सी डाउन लेने (आपूर्ति बंद करने) को कहा। उपकेंद्र पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने कहा सी डाउन है। कर्मी के आश्वासन देने पर गोविंद जंफर जोड़ने के लिए जैसे ही विद्युत पोल पर चढ़ा तभी 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन बिजली के करेंट से झुलस कर वह पोल से नीचे गिर गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन संग गांव के लोग भी मौके पर आ गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर दी।
     सूचना देने के एक घंटे बाद भी जब पुलिस व बिजली विभाग के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कोटिला बाजार स्थित आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम कर रहे ग्रामीण दोषी विद्युत कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व मृत लाइनमैन के परिजन को मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे। जाम के दौरान ही उक्त रास्ते से गुजर रहे एसपी रविशंकर छवि भी मौके पर आ गए। एसपी के आश्वासन पर एक घंटे बाद दोपहर साढ़े बारह बजे जाम समाप्त हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

No comments