Breaking Reports

यू0पी0-100 कर्मीयों का सैन्य सम्मेलन व कार्यशाला, एसपी ने किया निरीक्षण




आजमगढ़ : रविवार को पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जनपद में संचालित यू0पी0-100 की समस्त चार पहिया वाहनों का पुलिस लाइन में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीआरवी कर्मीयों को पीआरवी पर उपलब्ध फस्ड-एड बाक्स, क्राइम सीन, अग्निशामक यंत्र, डेड बाडी बैग, डिस्पोजल सीट कवर आदि का घटनास्थल पर प्रयोग करने हेतु सिखलायी के साथ-साथ सही दिशा-निर्देश भी दिया गया।  पीआरवी पर नियुक्त समस्त कर्मचारीगण का सम्मेलन कर समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। माह जनवरी में सराहनीय कार्य करने वाले चार पीआरवी कर्मीयों कों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
      पुलिस अधीक्षक ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीड़ितों की सहायता करना पुलिस की प्राथमिकता हैं, कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित को सहायता पहुँचाना पहला लक्ष्य हैं। कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ।

No comments