मनबढ़ों ने लेन-देन को लेकर सेक्रेटरी को मारपीट कर किया घायल
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भीमबर बाजार में शनिवार की रात को सेल्समैन से कहासुनी के दौरान मनबढ़ों ने सेक्रेटरी को मारपीट कर घायल कर दिया। शराब की दुकान से 70 हजार रुपये लूट लिए।
रौनापार थाना क्षेत्र के भैंसाड़ गांव निवासी 32 वर्षीय अमित यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव ग्राम सभा में पंचायत सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां ऊषा देवी के नाम से भीमबर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान है। अमित का कहना है कि शनिवार की रात को वे अपने दुकान पर गए थे। दुकान पर रात को लगभग आठ बजे ग्राम प्रधान अविनाश, नाटे समेत अन्य लोग शराब खरीदने के लिए आए। वे निर्धारित रेट से कम रुपये दे रहे थे। इसी बात को लेकर दुकान के सेल्समैन से उन लोगों की कहासुनी होने लगी। अमित ने आकर प्रतिरोध किया तो मनबढ़ों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। उसके बाद आरोपितों ने दुकान में दो दिन के बिक्री का रखा 70 हजार रुपये लूट लिए। घायल अमित को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिलरियागंज थाना के सब इंस्पेक्टर अजीत दुबे ने शराब की दुकान से लूट होने की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर आरोपितों ने पंचायत सेक्रेटरी को मारपीट कर घायल कर दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

No comments