बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर 36 हजार रुपये लूटे
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार के समीप शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाश अंडा विक्रेता को तमंचा सटाकर 36 हजार रुपये लूट लिया। दुकानदार नंदाव बाजार से दवा लेने गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव निवासी अफगन पुत्र अब्दुल वहीद की बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में अंडा का थोक व्यवसाय है। शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घर से बाइक पर सवार होकर नंदाव बाजार दवा लेने के लिए आया था। नंदाव बाजार में दवा की सभी दुकानें बंद थीं। दुकानें बंद होने के चलते वह वापस अपनी दुकान पर जा रहा था। कुछ दूर आगे गया था कि तभी रास्ते में मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तमंचा से भयभीत कर उसके पास रखे साढ़े 36 हजार रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश गंभीरपुर की तरफ फरार हो गए। लूट के शिकार बने व्यवसायी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही यूपी 100 की पुलिस के साथ ही सरायमीर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित व्यवसायी ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस अपने स्तर से सच का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है।

No comments