अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकार ने किया स्क्वायर का उद्घाटन
आजमगढ़ : शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार व हिलेरी क्लिंटन के करीबी डा. फ्रैंक इस्लाम ने सरायमीर स्थित नंदाव मोड़ पर बने उनके नाम से स्क्वायर का उद्घाटन किया। उनके साथ भाजपा सांसद नीलम सोनकर व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह भी उपस्थित थे। डा. फ्रैंक ने कहा कि शिक्षा सबसे महान चीज है। शिक्षा की बदौलत ही मेरी पहचान अमेरिका में हुई। अमेरिका में रहने के बावजूद, लेकिन मेरी पहचान यहीं से ही हुई। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपके पास शिक्षा रहेगी तो आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा से समाज बनता है समाज से देश बनता है। सरायमीर के नंदाव मोड़ पर फ्रैंक इस्लाम के नाम से रोड के किनारे एक तरफ बड़ा स्क्वायर (गेट) बनाया गया है। उद्घाटन के बाद फ्रैंक इस्लाम क्षेत्र में स्थित पब्लिक गर्ल्स डिग्री कॉलेज खनिकाह में लोगों के साथ बैठक की। इनका पैतृक गांव भी नंदाव में है। इस अवसर पर प्रतिनिधि तौकीर आजमी, रामेश्वर बरनवाल, गौरव सिंह मोनू, अमृतलाल, मोनू जायसवाल, वसिक अहमद, अखिलेश जायसवाल, राहुल यादव आदि थे।

No comments