Breaking Reports

बोंगरिया : कैंडल मार्च निकालाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के बोंगरिया बाजारवासी एवं क्षेत्र के युवाओं कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी के सामने समाप्त हुआ। जहां पर आतंकवाद और इमरान खान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये। शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही लोगों ने कहा कि अब बर्दाश्त की हद पार हो चुकी है। अब आर-पार की लड़ाई के साथ-साथ पूरे आतंकवाद का खात्मा भारत को चाहिए। कहा कि भारत से जो टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा।
इस अवसर पर मंसूर अहमद, राम प्रताप यादव, दीपक यादव, जय श्रीवास्तव, बृजेश यादव, रतन यादव, राजू वर्मा, विजय कुमार श्रीवास्तव, अंकित यादव, सोनू गुप्ता नीलू, मानस, मोदनवाल, श्यामा यादव, सुभाष यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

-बृजभूषण रजक

No comments