जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जनों घायल
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठियां चली। इस विवाद में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहराभार लगड़ी में दो पक्षों गुलाब गुप्ता पुत्र रामसूरत गुप्ता एवं सुदामा पुत्र रामपति यादव के परिवार के बीच लाठी डंडे चले। गुलाब गुप्ता काआरोप है कि मैं अपने बैनामे की जमीन में की जुताई कर रहा था उसी दौरान दूसरे पक्ष के सुदामा यादव अपने परिवार के साथ हमारे परिवार पर लाठी डंडे हमला कर दिया जिसमें मेरे परिवार के प्रेमचंद गुप्ता पुत्र राम सूरत गुप्ता, राजन पुत्र गुलाब गुप्ता, शिवकुमारी पत्नी गुलाब, सुगिया पत्नी प्रेमचंद घायल हो गये है।
वहीं पर दूसरे पक्ष सुदामा यादव का कहना है कि जिस जमीन पर विवाद हुआ है वह जमीन विवादित है। मेरे घर बारात शुक्रवार को आने वाली है, उसी जमीन में बरात रुकनी थी। हम लोगों के मना करने पर उनका पुरा परिवार मारपीट पर उतारू हो गया। मेरे पक्ष से भी कई लोग घायल हैं। जिसमें बसंत पुत्र रामपति यादव, श्याम देव पुत्र परम देव, सुरेंद्र एवं नागेंद्र यादव पुत्र रमाकांत यादव लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया।

No comments