महाराष्ट्र पुलिस ने जनपद से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
आजमगढ़ : महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को जनपद के सरायमीर क्षेत्र में छापा मारकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों आरोपी एक सप्ताह पूर्व नासिक में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फरार हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक फरवरी को साजिद पुत्र जावेद के उपर तलवार से हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस संबंध में नासिक जिले के पवारवाड़ी थाना में दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पवारवाड़ी थाने की पुलिस ने पांच आरोपितों को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पांच अन्य आरोपित वहां से फरार हो गए थे। वे सरायमीर थाना क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ला निवासी सज्जू पुत्र सोचन कुरैशी के घर पर तभी से छिप कर रहे रहे थे। सर्विलांस से फरार चल रहे पांच आरोपितों का लोकेशन ट्रेस होने पर महाराष्ट्र पुलिस ने सरायमीर थानाध्यक्ष से संपर्क किया। मुखबिर से सटीक सूचना मिलने के बाद बुधवार को ही पवारवाड़ी थाने के आरक्षी भरत गार्गुडे, चिन भामरे, राकेश जाधव सरायमीर थाने पर आ गए। गुरुवार की सुबह पवारवाड़ी पुलिस ने सरायमीर थाना पुलिस के सहयोग से सज्जू कुरैशी के घर पर छापा मारकर पांचों फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में आरिफ कुरैशी पुत्र कलामुद्दीन, सायद पुत्र फैयाज अहमद, एजाज अहमद पुत्र अब्दुल समद, मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद सुलेमान, शोएब पुत्र फिरोज खान सभी मालेगाव थाना पवारवाड़ी जनपद नासिक (महाराष्ट्र) के निवासी हैं। महाराष्ट्र पुलिस पकड़े गए आरोपितों को अपने साथ लेकर चली गई।


No comments