Breaking Reports

बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पर की हवाई फायरिंग



आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पर हवाई फायरिंग की। बदमाश अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के नरहरपुर मुरादाबाद गांव निवासी ग्राम प्रधान मोनू यादव पुत्र स्व. पलटू यादव के परिवार के कुछ सदस्य सोमवार की रात को घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात लगभग एक बजे बाइक सवार मुंह बांधे दो युवक उनके घर पर आए। दोनों ने प्रधान को बुलाने के लिए कहा। प्रधान के भतीजे मुकेश ने काम पूछा तो दोनों युवक कहासुनी करने लगे। शोर सुनकर घर के अंदर सो रहे प्रधान मोनू भी बाहर निकल आए। नोक-झोंक पर पास-पड़ोस के लोग भी आ गए। इस बीच प्रधान व उनके परिजनों ने ईट-पत्थर लेकर दोनों युवक को दौड़ा लिया। इतने में दोनों युवक हवाई फायरिंग करते हुए अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलने पर रानी की सराय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। प्रधान ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि बरामद की गई बाइक तहबरपुर थाना क्षेत्र के ईदपुर खास गांव निवासी एक युवक के नाम से हैं। प्रधान से उक्त युवक की किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। उसने सोमवार को ही अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी तहबरपुर थाना में दर्ज कराई है। फिलहाल छानबीन के बाद ही घटना का सही कारण ज्ञात हो सकेगा। 

No comments