चिकित्साधिकारी ने सीएमओ के खिलाफ खोला मोर्चा, स्थानांतरण के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ : सीएमओ के खिलाफ जनपद के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी मोर्चा खोल रखा हैं। वे सभी मुख्य चिकित्साधिकारी के स्थानांतरण को लेकर अड़े हैं। सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारियों ने सीएमओ पर आरोप लगाया कि चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों पर अनैतिक कार्य का दबाव एवं मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से वार्ता हुई है। जब तक सीएमओ का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक समस्त चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक अपने पद पर कार्य नहीं करेंगे, जबकि चिकित्सकीय सेवा जारी रहेगी।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष विनय सिंह यादव ने शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक अपने पद से सामूहिक त्यागपत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। उनकी तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर डीएम से मिलकर वार्ता की गई। जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया है। आरोप लगाया कि ब्लाकस्तरीय प्रशिक्षण को जिला मुख्यालय पर आयोजित कराकर उसका भुगतान प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कराया जाता है और उसका कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता है। चिकित्सकों के एसएसीपी, डीपीसी एरियर प्रशिक्षण के लिए एनओसी रिलीविंग आदि के लिए धनउगाही की जाती है। इस मौके पर डा. राजनाथ, डा. सुभाष सिंह आदि मौजूद थे।

No comments