Breaking Reports

कैफियात एक्सप्रेस से सफर करने वाले सरायमीरवासियों के लिए खुश खबरी



आजमगढ़ : सरायमीर के यात्रियों को अब आजमगढ़ स्टेशन या खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योकि कैफियात एक्सप्रेस अब सरायमीर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे प्रशासन ने अब सरायमीर रेलवे स्टेशन पर 16 फरवरी से अप व डाउन का ठहराव होना सुनिश्चित कर दिया है।
    कैफियात एक्सप्रेस का सरायमीर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं था। इसके कारण रेल यात्रियों को घंटों पहले आजमगढ़ रेलवे स्टेशन या फिर खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। इससे उन्हें परेशानी होती थी। वर्षो से यहां ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे विकास संघर्ष समिति के संयोजक तैय्यब आजमी व रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य एसके सत्येन मांग कर रहे थे। स्टेशन पर निरीक्षण करने आए आलाधिकारियों से कई बार मांग की गई जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कैफियात एक्सप्रेस का ठहराव सरायमीर करने का निर्णय लिया है। 
   जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12225 अप) सरायमीर रेलवे स्टेशन पर 16ः55 बजे पहुंचेगी और 16ः57 बजे रवाना होगी। वहीं दिल्ली से आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12226 डाउन) सरायमीर रेलवे स्टेशन पर 09ः01 बजे पहुंचेगी और 09ः03 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि कुल दो मिनट तक का ठहराव तय किया गया है।

No comments