Breaking Reports

सरकार ने जिले में एक और राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज की स्थापना को दी मंजूरी



आजमगढ़ : प्रौद्योगिक व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार जिले में एक और नए राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके निर्माण को भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। 
   शासन के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन की तरफ से फूलपुर तहसील के नगर पंचायत माहुल के समसल्लीपुर में 1.70 हेक्टेयर बंजर भूमि की तलाश की जा चुकी है। फूलपुर तहसील प्रशासन की तरफ से राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज की स्थापना के लिए चिह्नित भूमि की पत्रावली जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई है, लेकिन इसका अभी निर्धारण नहीं हो सका कि भूमि निकाय या फिर ग्रामसभा के अधीन है। विधिक सलाह के लिए संबंधित पत्रावली डीजीसी राजस्व के पास भेजी गई है। उनके द्वारा निर्धारण के बाद संबंधित पटल से पत्रावली पुन‌र्ग्रहित करने के लिए जिलाधिकारी की स्वीकृति को भेजी जाएगी। अब यह देखना है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व जिला प्रशासन की तरफ से नए राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाती है या अगले वित्तीय वर्ष का इंतजार करना होगा।

No comments