Breaking Reports

यूपी बोर्ड परीक्षा : प्रवेश पत्र के नाम पर हो रही वसूली



आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित एक एडेड विद्यालय पर सोमवार को बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान छात्रों से 100-100 रुपये की वसूली की जा रही थी। कई छात्रों ने अपने बयान में इसकी पुष्टि भी किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से ही वायरल हो रहा था। वीडियो के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ हुई वार्ता का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें प्रधानाचार्य का कहना है कि बोर्ड परीक्षा संचालन के लिए यह पैसा वसूल किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानाचार्य यह भी कहते नजर आ रहे है कि प्राइवेट स्कूल वाले 500-500 रुपये तक वसूल रहे हैं। यदि हम यह पैसा नहीं वसूलेंगे तो बोर्ड परीक्षा का संचालन कैसे होगा। ऑडियो में उन्होंने विद्यालय पर 202 परीक्षार्थियों के पंजीकृत होने की बात भी बतायी और कहा कि इनका सेंटर अन्यत्र विद्यालयों पर गया है। इसके साथ ही उनके विद्यालय पर 200 छात्रों का सेंटर भी आया हुआ है। वहीं प्रधानाचार्य से जब वायरल वीडियो व ऑडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने प्रवेशपत्र के नाम पर वसूली किए जाने से इंकार किया और कहा कि जिन छात्रों का फीस आदि बकाया है, वहीं छात्रों से वसूला जा रहा है। वायरल वीडियो आडियो से उन्होंने अपना कोई लेना-देना होने से इंकार किया। ज्ञातव्य हो कि विद्यालय पर वर्तमान में कंट्रोलर तैनात है और कंट्रोलर के रूप में जिम्मेदारी एसडीएम सगड़ी निभा रहे है।
एसडीएम सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश पत्र के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी मिली है। यदि वास्तव में बच्चों से पैसा वसूल किया जा रहा है तो निश्चित तौर पर इसकी जांच करायी जाएगी और प्रवेश पत्र के नाम पर वसूली करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments