ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के बेलहथा गांव के समीप सोमवार की रात को ट्रक से कुचल जाने से मजदूर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र में बेलहथा गांव निवासी 42 वर्षीय नागेंद्र राम पुत्र स्व. पूजन राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है। परिजन का कहना है कि सोमवार की रात को लगभग आठ बजे वह मजदूरी कर शहर से पैदल अपने घर जा रहे थे। गांव के समीप पहुंचे ही थे कि ट्रक के चपेट में आ गए। घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृत मजदूर के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments