Breaking Reports

एनसीसी कैडेटों ने आतंकी हमले के विरोध में निकाली रैली, शिब्ली कालेज के छात्रों ने पाकिस्तान के पीएम का फूंका पुतला



आजमगढ़ : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में डीएवी पीजी कालेज के एनसीसी इकाई के कैडेटों की ओर से शहर में रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। कैडेटों ने जमकर आतंक विरोधी नारे लगाए। रैली के पश्चात महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. शुचिता श्रीवास्तव समेत सभी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक संघ के महामंत्री डा. अरुण कुमार सिंह, एनसीसी प्रभारी पंकज सिंह ने विचार व्यक्त किया।


  वहीं शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के छात्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। साथ ही जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि यह घटना पाकिस्तान के साजिश पर हुई। कृष्णा कालेज हाफिजपुर एवं रोडवेज के छात्रों ने रैली निकाली। छात्र इस दौरान बदला लो, बदला लो के बैनर भी हाथ में लिए हुए थे। छात्रों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि ईट का जवाब पत्थर से दिया जाए, यह हिंदुस्तान के एक-एक नागरिक की मांग है।छात्रों ने कहा कि शहीद परिवार को भगवान शक्ति दे। सभी छात्रों ने शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

No comments