बदमाशों ने घर जा रहे होम्योपैथ चिकित्सक को मारी गोली
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के करछा गांव समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक होम्योपैथ चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक मेंहनगर थाना क्षेत्र के नई गांव निवासी 58 वर्षीय डा. शोभनाथ पांडेय पुत्र रामलाल पांडेय की जहानागंज क्षेत्र के कादीपुर बाजार में डिस्पेंसरी है। बुधवार की रात लगभग आठ बजे डिस्पेंसरी बंद करने के बाद वे सब्जी की खरीदारी किये। उसके बाद वह बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में करछा गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। कुछ देर बाद क्षेत्र में गश्त कर रहा ईगल मोबाइल दस्ता आ गया। पुलिस ने चिकित्सक को घायलावस्था में पड़ा देख उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चक्रपानपुर लेकर गए। वहां से रेफर कर दिए जाने पर पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments