Breaking Reports

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में ब्लास्ट, जांच में जुटी एटीएस



कानपुर : प्रदेश के कानपुर जिले से भिवानी जा रही 14723 कालिंदी एक्सप्रेस के एक कोच में बुधवार शाम संदिग्ध हालात में एक विस्फोट हुआ। सूचना पर कानपुर से जीआरपी और आरपीएफ की एक टीम जांच के लिए मौके पर भेजी गई।


मौके से आधी भरी हुई बोरी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखी गई एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। रेलवे की टीम ने इस घटना में किसी आतंकी साजिश की आशंका में पुलिस और ATS की टीम को मौके पर भेजा। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ ने कहा है कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और पुलिस की क्लियरेंस के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
     मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी की तरफ जा रही कालिंदी एक्सप्रेस बुधवार को आधे घंटे की देरी से शाम करीब 6 बजे कानपुर से रवाना हुई थी। इसी बीच कानपुर नगर की सीमा में ही बर्राजपुर स्टेशन के पास ट्रेन करीब 7 बजे रुकी। इस बीच पीछे से दूसरे कोच में शौचालय के अचानक धमाका हुआ। इस दौरान दहशत में आए यात्री तुरंत ट्रेन से उतर गए। लोगों के मुताबिक, धमाके के बाद वहां बारूद की गंध फैल गई, जिसके बाद किसी अप्रिय घटना की आशंका में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
 मौके से जीआरपी और आरपीएफ को आधी भरी बोरी और किसी आतंकी संगठन की चिट्ठी भी मिली है। वहीं एक यात्री का कहना है कि विस्फोट के तुरंत बाद उसने कंबल ओढ़े किसी शख्स को ट्रेन से उतरते हुए देखा है।


इस घटना के संबंध में नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के अधिकारी मौके पर विस्फोट के कारणों समेत घटना से जुड़े पहलुओं की जांच करेंगे और उनके क्लियरेंस के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा। यह भी कहा कि ब्लास्ट में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

No comments