Breaking Reports

ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बालिका की मौत



आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर को गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बालिका की मौत हो गई।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी नरसिंह पुत्र जंगी सिंह का मकान घाघरा नदी के कटान में विलीन हो चुका है। वे परिवार समेत सहनूपुर गांव में आकर रहते हैं। नरसिंह की 8 वर्षीय पुत्री काजल पटेल रविवार की दोपहर को किसी कार्य से घर से महुला गड़वल बांध पर पैदल जा रही थी। वह कुछ दूर गई थी कि तभी गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। जिससे बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments