यूपी बोर्ड परीक्षा : अनियमितता मिलने पर दो केंद्र व्यवस्थापक हटाए गए
आजमगढ़ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मंगलवार को हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा सम्पन्न हुई। दौरान जनता इंटर कालेज खुटौली निजामाबाद पर भारी मात्रा में हिंदी की गाइड व किताबें मिलीं। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की है। इसके अलावा यहां चार कक्ष निरीक्षकों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुए। अनियमितता मिलने पर दो केंद्र व्यवस्थापकों को हटा दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने व प्रथम सचल दल के प्रभारी सुबह हाईस्कूल हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान जनता इंटर कालेज खुटौली का निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यापकों के कमरों में भारी मात्रा में हिंदी की किताबें व गाइड बुक पाई गई। यहां सीसी टीवी कैमरा तो काम कर रहा था, लेकिन वायस रिकार्डर काम नहीं कर रहा था। इस पर यहां के केंद्र व्यवस्थापक रामाश्रय विश्वकर्मा को हटा दिया गया है। शाम की पाली में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज लेदौरा सगड़ी का निरीक्षण किया। यहां तीन कक्ष निरीक्षकों के पास से मोबाइल फोन मिले। इस पर तीनों कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक को चेतावनी भी दी गई।
वहीं, सगड़ी तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन विद्यालयों का उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने निरीक्षण किया। कमला देवी इंटर कॉलेज बिलरियागंज पर परीक्षा में तैनात अध्यापिका रूमा सिंह अनुपस्थित मिलीं। इनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभाग को पत्र लिखा। वहीं सुबह की पाली हिंदी के पेपर में मॉडर्न एरा इंटर कालेज जीयनपुर, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज, कमला देवी इंटर कालेज, मालटारी इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज आदि का निरीक्षण कर वहां तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक को दिशा निर्देश दिए।
20853 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा में सुबह की पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 20853 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। हाईस्कूल में हिंदी सामान्य में कुल 1,16,700 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 95940 परीक्षार्थी उपस्थित थे। 20760 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा प्रारंभिक हिंदी में कुल 86 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 53 उपस्थित थे तथा 33 अनुपस्थित थे। शाम की पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा में बीमा सिद्धांत में एक परीक्षार्थी पंजीकृत था। वह अनुपस्थित था। सामान्य आधारित विषय में कुल 1036 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 977 उपस्थित थे तथा 59 अनुपस्थित मिले।

No comments