Breaking Reports

रविदास जयंती समारोह : जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक हम सुरक्षित हैं -प्रोफेसर इंदु





आजमगढ़ : विकासखंड तरवां क्षेत्र के रस्तीपुर ग्राम सभा के खेल मैदान प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा सेवा समिति के तत्वावधान में बोधिसत्व गुरु रविदास जयंती समारोह एवं बहुजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंदु चौधरी,  विशिष्ट अतिथि सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, रागिनी सिंह महा प्रधान, लालसा राम पूर्व महाप्रधान, अरविंद यादव ने  बोधिसत्व गुरु रविदास, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, गौतम बुद्ध के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ इंदु चौधरी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 42 जवान के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मुख्य अतिथि ने बताया कि जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक हम सुरक्षित हैं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि जब तक संविधान जिंदा है तब तक हम जिंदा हैं जिस दिन संविधान समाप्त हो जाएगा उसी दिन से यह समझना कि हम समाप्त हो गए। संविधान की सुरक्षा के लिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर रक्षा करने की जरूरत है। वोट ही वह माध्यम है, जो संविधान को सुरक्षित रख सकता है। कोई भी इंसान जन्म से चांडाल और ब्राह्मण नहीं होता है। शिक्षा की महत्ता को बताते हुए कहा कि जिस इंसान के पास अच्छी शिक्षा होती है वही विद्वान होता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मशीन के द्वारा हमारे वोट चोरी हो जाते हैं, हम लोगों की मांग है कि वोटिंग बैलेट पेपर से  करायी जाए।


 वहीं सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को झूठा बतलाते हुए कहा कि पहले तो 1000 और 500 की नोट बंद किया। फिर जीएसटी लागू करके सभी को बेरोजगार कर दिया। आज कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
 वहीं पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री व मुकेश अंबानी का बेटा मारा जाता तो कुछ और ही बात होती उनके परिवार के लोगों को करोड़ों रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आजमगढ़ मऊ पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने व संचालन विनोद दुखियारा ने किया।
   इस अवसर पर योगेंद्र साहनी, श्यामा यादव, कमलजीत कौर, संदीप, संतोष, राजाराम, साहिल, जयपाल, मुंद्रिका, शायद अंबर जाफर, किशोर कुमार पगला, भीम, सूरज समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

-बृजभूषण रजक

No comments