Breaking Reports

सदन में फूट-फूटकर रो पड़े आजमगढ़ से सपा के विधायक, आत्महत्या करने की धमकी



आजमगढ़ : यूपी विधानसभा में सपा विधायक ने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई और न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी।
  जनपद के मेंहनगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक कल्पनाथ पासवान सदन में बोलने के लिए खड़े हुए और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के एक होटल से एक महीने पहले उनके दस लाख रुपए चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई मदद नहीं की है। रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। विधायक ने कहा, मैं हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। मैं यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं। मैं बहुत गरीब हूं। मेरा पैसा वापस नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
  इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जल्द एफआईआर लिख जाएगी और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

No comments