Breaking Reports

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल पर



आजमगढ़। ऑल यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के तत्वावधान में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर  कर्मचारियों ने सोमवार को सी-डाट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार व संचार मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।
 बीएसएनएल ईयू के सचिव आनंद सिंह ने बताया कि हमारी आठ सूत्रीय मांग लंबे अर्से से लंबित है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। बीएसएनएल के कर्मचारियों को मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन और हड़ताल करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को 15 प्रतिशत फिटनेस के साथ ही तीसरे वेतन संशोधन का लाभ एक जनवरी 2017 से मिलना चाहिए। जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं उनकी पेंशन का अभी तक संशोधन नहीं किया गया है। नाम परिवर्तन और संशोधन कमेटी के शेष मुद्दों का न तो निस्तारण किया गया और न ही बीएसएनएल भूमि प्रबंधन नीति का अनुमोदन ही किया गया। अवनीश सिंह व गुलाब राय ने कहा जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हमारा आंदोलन चलता रहेगा। मांग की कि बीएसएनएल को ऋण लेने के लिए प्रस्ताव के लिए ‘लेटर ऑफ कम्फर्ट’ जारी किया जाए। डायरेक्टर्स के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति हो। हरिदरश राय, धर्मेन्द्र सिंह, अरविंद मौर्य, मिलन पाण्डेय, प्रतिमा सिंह, रामफेर राम, ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आरके यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, नीलम, राजपति देवी, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम थे।

No comments