लेखपाल मांग रहा रिश्वत, एसडीएम से की शिकायत
आजमगढ़ : शनिवार को रौनापार थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सगड़ी पंकज श्रीवास्तव और सीओ सगड़ी शीतला प्रसाद पांडेय ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान रौनापार थाना क्षेत्र के करमैनी गांव का निवासी किसान शमीम अहमद ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि खेत की पैमाइश कराने के बदले में एक लेखपाल द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इसके अलावा हैदराबाद गांव के राजू मिश्रा, नर्वदेश्वर मिश्रा आदि ने कहा कि हमारे गांव के 35 सौ किसानों को खसरा, खतौनी की नकल के बदले दौड़ाया जा रहा। यदि यही हाल रहा तो सभी किसान प्रधानमंत्री सम्मान योजना से वंचित रह जाएंगे। वहीं बगई के प्रधान मोहम्मद कलीम अहमद ने भी लेखपाल पर वरासत करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। एसडीएम ने मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वहीं, फतेहपुर करमैनी गांव के तमाम ग्रामीणों ने शिकायत किया कि नाबदान की नाली अवरुद्ध कर देने से बारिश का पानी घरों में घुस रहा। जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष को समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में आराजी देवारा नैनीजोर के प्रधानपति शोभनाथ ने कहा कि गांव में कार्ड धारकों को राशन ठीक तरह से नहीं मिल रहा। गांव में शौचालय के निर्माण को कुछ मनबढ़ों द्वारा रोकवा दिया गया है। जबकि कई लोग रुपये लेने के बाद भी अब तक शौचालय नहीं बनवाए हैं।
जबकि चांदपट्टी के प्रधान तहसीम ने गांव में होने वाली जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। समाधान दिवस पर कुल 17 शिकायती पत्र में से दो का तत्काल निस्तारण किया गया जबकि शेष 15 संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।

No comments