इ.सी.एम. का हुआ उद्घाटन, अपराधियों की गतिविधियों पर रखेगा नजर
आजमगढ़ : जनपद में अपराधियों पर नजर रखने के लिए जनपद में पच्चीस ईगल क्रिमिनल मॉनिटरिंग दस्ता टीम का गठन किया गया।
रविवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ विजय भूषण व पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा ईगल क्रिमिनल मॉनिटरिंग (इसीएम) दस्ते का उद्धाटन किया गया। जिसके अंतर्गत 25 मोटरसाइकिल पर दो आरक्षियों को साज-सज्जा सहित हरी झंडी दिखाकर जनपद के प्रत्येक थानों के लिए रवाना किया गया। इ.सी.एम. का कार्य अपराधियों को ट्रैक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखना व जानकारी कर दोजियर तैयार करना हैं। साथ ही अपराधियों को यह संदेश देना है कि अगर वह किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होने की कोशिश करते हैं तो पुलिस की पैनी नजर उन पर बनी हुई है। दस्ते में शामिल सिपाही अपराधियों के घर पहुंच कर मोबाइल से उनकी वीडियों ग्राफी भी करेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें थाने को मिले सीयूजी नंबर भी उपलब्ध करा कर त्रिनेत्र ऐप से जोड़ दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद तारिक, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन जी, क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खाँ, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी परिवहन शाखा मौजूद रहे।

No comments