स्वाभिमान मंच ने पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी
आजमगढ़ : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से 40 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे व 45 से ज्यादा सैनिक घायल हुए थे। जिसके विरोध में आक्रोशित स्वाभिमान मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पुतले की सिविल लाइन चौराहे से शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पुतला फूंका तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, अलगाववादियों होश में आओ, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद, शहीद सैनिक अमर रहें जैसे नारे लगाए व शहीदों को नमन कर अपनी श्रंद्धांजलि अर्पित किया।
उक्त अवसर पर स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान की सह पर पुलवामा में किया गया आतंकी हमला उसकी मनोदशा को दर्शाता है कि वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आएगा तथा वह आतंक की नर्सरी बन चुका है ऐसे में हमारी सरकार से यह मांग है कि वह तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे कि उसका नामोनिशान मिट जाए और आतंक की नर्सरी को पनपने का अवसर न मिल पाए। ऐसे अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियों को चाहिए कि देश की सुरक्षा जैसे गम्भीर मुद्दे पर एकमत हो और पाकिस्तान के सभी कलाकारों व राजनयिकों को गिरफ्तार कर उनकी सीमा पर छोड़ दिया जाए और अपने देश के राजनयिकों को वापस बुला लेना चाहिए। आम जनता से भी अपील करता हु की ऐसे राजनेताओ को चिन्हित कर ले जो समय समय पर आतंकवाद व उनके रहनुमाओ की वकालत करते है उनका भी पूर्ण रूप से बहिस्कार किया जाए।
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब भारत सरकार को कड़ा निर्णय लेने की जरूरत है, देश अब भारतीय सैनिकों की शहादत के बदले पाकिस्तान देश का खात्मा देखना चाहता है।
उक्त अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, मानवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद सोनकर, दिनेश चौहान, अंकित राय, चंद्रहास राय, अभिषेक यादव, आलोक यादव, ज्ञानदीप कुमार, विपिन उर्फ बब्बन, धीरज सिंह, विवेक राय, अजय कुमार यादव पूर्व प्रधान, अनुभव सिंह अन्नू, संतविजय राय, दिव्यांश राय, मयंक श्रीवास्तव, विभांशु पांडेय, धनंजय यादव, शुभम पांडेय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अतुल मौर्य, शम्भू राजभर, विवेक सिंह शेखर, आदित्य कुमार, पार्थ राय, साहिल राय, अम्बुज गौड़ सहित सैकड़ों आक्रोशित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

No comments