एबीवीपी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवादियों का फूंका पुतला
आजमगढ़ : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से 40 से ज्यादा शहीद हुए जवान व 45 से ज्यादा सैनिक घायल हुए थे। जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला फूंका तथा जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन कर श्रंद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही गृहमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
नगर अध्यक्ष डॉ प्रवेश सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकवाद देश के लिए नासूर है। यह घड़ी पूरे राष्ट्र के लिए बेहद पीड़ादायक है।
इस अवसर पर संगठन मंत्री आदित्य द्विवेदी, प्रांत सहमंत्री आकाश गौड़, जिला संयोजक कृशानु गिरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ रवि सिंह, साकेत श्रीवास्तव, सूरज मिश्रा, आशीष कुमार, नितीश पांडे, अमन सिंह, प्रताप, शुभम गुप्ता, अजीत, श्याम विक्रम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments