रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर लौट रहे देवर-भाभी की मौत
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना अंतर्गत सहरिया गांव के पास रविवार रात 10:30 बजे टेंपो और स्विफ्ट डिजायर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी 54 वर्षीय रईस अहमद पुत्र जुबेर अहमद अपनी भाभी 55 वर्षीय नायबजहां पत्नी मोहम्मद, पुत्री 14 वर्षीय आयशा व 18 वर्षीय भतीजा अनवर के साथ निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में आए थे। अंतिम संस्कार कर के रविवार की रात को लगभग 11 बजे टेंपो से घर के लिए रवाना हुए। जैसे ही सहरिया गांव से मेन रोड हाईवे पर चढ़े ही थे कि तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर की चपेट में आ गए। आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में स्विफ्ट डिजायर और टैंपू के परखच्चे उड़ गए। रईस और नायबजहां की मौके पर मौत हो गई। आयशा और अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्विफ्ट डिजायर में बैठे दो युवक फरार हो गए और चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

No comments