Breaking Reports

जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए भटक रहे मरीज



आजमगढ़ : मंडलीय जिला अस्पताल में पिछले 15 दिनों से एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मकीज इंजेक्शन लगवाने की उम्मीद लेकर आते हैं और वापस चले जाते हैं। मजबूर होकर उन्हें प्राइवेट में अधिक पैसे देकर इंजेक्शन लगवाना पड़ता है।
   प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक श्रीकृष्ण गोपाल ने बताया कि  जिला अस्पताल में प्रतिदिन 200 इंजेक्शन की खपत है। अगर सीएचसी एवं पीएचसी पर इंजेक्शन उपलब्ध हो तो कम में भी चल सकता है। शासन से पांच हजार इंजेक्शन की मांग की गई थी लेकिन शासन से 320 इंजेक्शन मिल पाया जिससे जल्द ही खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि यही हाल पूरे उत्तर प्रदेश का है। हर जगह एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण समस्या हो रही है। इंजेक्शन की मांग के लिए शासन को लेटर भेजा गया है देखिए कब उपलब्ध होता है।

No comments