Breaking Reports

नशे में धुत सिपाही ने किया हंगामा



आजमगढ़ : शुक्रवार को रौनापार थाने में डायल हंड्रेड में 100 सिपाही ड्यूटी की वजह नशे में धुत होकर शहर में हंगामा किया।
 नशे में धुत सिपाही सुबह के समय सड़क के किनारे पड़ा था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने जब पुलिस अधिकारियों को दी तो आनन-फानन में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। सिपाही उसे वहां से चलने के लिए कह रहे थे लेकिन नशे में धुत सिपाही खड़ा नहीं हो पा रहा था। लगभग आधा दर्जन सिपाही उसके हाथ पैर और कमर पकड़ के गाड़ी में ले गए। नशे में धूत सिपाही शिवमंगल यादव रौनापार थाना में डायल हंड्रेड में 100 में तैनात है। इस मामले में पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रताप सिंह का का कहना है कि इस सिपाही की शिकायत आये दिन मिलती है। विभाग इसकी सेवा समाप्त करने पर विचार कर रहा है।

No comments