Breaking Reports

आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार को CRPF के दो वाहनों से टकराकर उड़ाया, 40 जवान शहीद



जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सेना पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ।। यहां गोरीपुरा के अवंतिपुरा क्षेत्र में आतंकियों ने CRPF वाहन को निशाना बनाया। आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार को CRPF जवानों के वाहन से टकराकर उड़ा दिया। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए, वहीं करीब 25 से ज्यादा जवान घायल हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फिदायीन आतंकी का नाम आदिल अहमद डार बताया जा रहा है।


हमला दोपहर करीब 3.15 पर हुआ। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर CRPF का काफिला निकल रहा था। काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इस काफिले में 70 बसें थीं। CRPF की तीन बटालियन एक साथ चल रही थी, इनमें करीब 2400 से 2500 जवान थे। आतंकियों ने इसी काफिले को निशाना बनाते हुए विस्फोटक से भरी कार को CRPF के वाहन से टकराकर उड़ा दिया। जिस वाहन से विस्फोटक भरी कार टकराई वह CRPF की 54 बटालियन का था। बताया जा रहा है कि कार में 200 किलो से ज्यादा विस्फोटक मौजूद था।
CRPF के IG (ऑपरेशन्स) जुल्फिकार हसन ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। आर आर भटनागर ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

No comments