दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ाया
आजमगढ़ : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान गुरुवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक परीक्षार्थी पकड़ा गया, वहीं शाम की पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा में एक छात्रा नकल सामग्री के साथ पकड़ी गई। डीआइओएस ने छात्रा को रिस्टीकेट कर दिया।
एसबीएस इंटर कालेज हाफिजपुर में दूसरे के स्थान पर एक युवक परीक्षा दे रहा था। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक ने शक होने पर उसे पकड़ा। केंद्र व्यवस्थापक ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इसी प्रकार प्रथम सचल दल के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने शाम की इंटरमीडिएट गृह विज्ञान की परीक्षा में राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल रानी की सराय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान इंटर की एक छात्रा चिट के साथ पकड़ी गई, उसे रिस्टीकेट कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर यशोदा लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव के तीन अध्यापक चंद्रपति यादव, बृजेश कुमार व राजेश कुमार की ड्यूटी परीक्षा केंद्र प्रहलाद स्मारक बालिका इंटर कालेज फरीदुनपुर संजरपुर पर कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई है। बावजूद यह लोग ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो यह लोग नदारद रहे। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
बोर्ड परीक्षा केंद्र मां शारदा इंटर कालेज सिंहपुर सरैया में तैनात केंद्र व्यवस्थापक श्रीनिवास यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपरिहार्य कारणों से कार्यमुक्त कर दिया है। इनके स्थान पर गांधी इंटर कालेज कूबा के प्रवक्ता इंद्रजीत को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है।

No comments