बुआ चुनाव के बाद बबुआ को गुंडों का सरताज कहेंगी
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : मंदुरी हवाई पट्टी के पास गुरुवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंच से पुलिस की ओर से किए जा रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल पर सभा में जुटे लोगों की राय भी मांगी। पंडाल में मौजूद हर किसी ने सीएम के इस सवाल का दोनों हाथ उठाकर जवाब दिया कि यह बिलकुल सही है। जनता का सहयोग मिलने से गदगद सीएम ने कहा कि जो लोग समाज के लिए खतरा बने हैं उन्हें समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने और उन्हें सुधारने के लिए सीएम ने लोगों से प्रत्याशियों को जिताने की मांग की।
सीएम ने गठबंधन पर निशाना साधने हुए कहा कि मायावती कभी सपाइयों को गुंडा कहती थी। अब उन्हीं गुंडों के साथ हैं। 23 मई की मतगणना के बाद यह बुआ बबुआ को फिर से गुंडों का सरताज कहेंगी। योगी ने कहा कि हमने भूमाफियाओं के चंगुल से सरकारी जमीन को मुक्त कराया। इन खाली हुई जमीनों पर गौशाला, विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेज आदि बनवाने जा रहे हैं। जो जमीनें बच रही हैं उन्हें गरीबों में बांटा जा रहा है। अखिलेश यादव ने बिना जमीन खरीदे की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का टेंडर 15200 करोड़ में करा दिया। जब हमें इस बात का पता चला तो हमने टेंडर को निरस्त कर दिया। पहले इसकी चौड़ाई 110 मीटर थी जिसे हमने 120 मीटर करके दोबारा टेंडर कराया। इसके बाद भी इसकी लागत घटकर 11800 करोड़ ही आई। एक ही झटके में बबुआ 3400 करोड़ रुपये की डकैती डाल रहा था। इसीलिए सपा, बसपा और कांग्रेस मोदी का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि मोदी ने इनकी कमाई पर रोक लगा दी है। मंदुरी हवाई पट्टी 1940 में बनी है, लेकिन इनके लूट खसोट के कारण इसका विकास नहीं हो पाया। हम जल्द ही इसे हवाई सेवा से जोड़ रहे हैं। जब गरीबों को आवास, शौचालय, विश्वविद्यालय, एक्सप्रेस-वे, किसानों को सम्मान आदि हमें ही देने हैं तो सपा, बसपा और कांग्रेस का क्या कार्य है। चाचा शिवपाल परेशान घूम रहे हैं और चुनाव में नये रिश्ते बन रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ गुंडों का सरताज आपके आजमगढ़ में चुनाव लड़ने आ रहा है और दूसरी ओर भोजपुरी का सरताज दिनेश लाल यादव चुनाव लड़ने आ रहा है। अब आपको तय करना है कि आपको किसे चुनाव जिताना है। कुछ दिन पहले मैंने शिवपाल यादव का बयान पढ़ रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी कोई बहन नहीं थी तो यह बुआ कहां से आ गई। इसलिए यह रिश्ते बेईमानी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले रिश्ते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जब हमने बिना जाति देखकर योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया। लेकिन जब सपा सरकार प्रदेश में आई तो उसने क्या किया उसने आतंकवादियों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का कुत्सति प्रयास किया।


No comments