Breaking Reports

निरहुआ के रोड शो में पवन सिंह व अम्रपाली दुबे हुए शामिल, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत


बृजभूषण रजक रिपोर्ट 
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर बाजार में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल 'निरहुआ' के रोड शो में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अम्रपाली दुबे, अभिनेता पवन सिंह सहित कई कलाकारों ने सम्मिलित होकर निरहुआ के समर्थन में वोट मांगे। इस रोड शो में जिले में कई स्थानों पर इन सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया गया।
यह रोड शो केंद्रीय चुनाव कार्यालय से सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर भंवरनाथ होते हुए कप्तानगंज, महाराजगंज, परशुरामपुर, बिलरियागंज, मालटारी, जीयनपुर, मुबारकपुर जहानागंज, इटौरा मोढ़ चक्रपानपुर, सिंहपुर रोड शो किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंजू सरोज अरविंद सिंह, अजय सिंह, प्रशांत सिंह, दिलीप सिंह, विनीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments