अधिवक्ता के आवास से बाइक चोरी, प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज अधिवक्ता
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : बुधवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की आपात बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जफर इकबाल एडवोकेट अध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक का संचालन करते हुए जयप्रकाश यादव मंत्री सदन में बताया गया कि सत्य विजय राय एडवोकेट की मोटरसाइकिल (बुलेट UP50 AW3902) मंगलवार की रात्रि में उनके आवास सिंचाई कॉलोनी के पास रेलवे स्टेशन से चोरी कर ली गयी। जिसकी प्राथमिक सूचना थानाध्यक्ष सिधारी को दी जा चुकी है।
जिस पर एसोशिएशन ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लगातार अधिवक्ताओं के आवास से चोरी की बढ़ती घटना नि:संदेह पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती है। जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से इस चोरी की बढ़ी हुई घटनाओं के संबंध में शिष्टमंडल के साथ वार्ता तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना रोकने व चोरी हुए मोटरसाइकिल की बरामदगी करने के लिए चेतावनी दी। साथ ही एसोसिएशन ने विरोध प्रकट करते हुए बुधवार और गुरुवार को संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य में प्रतिभाग नही करने का निर्णय लिया।
No comments